खेल/मनोरंजन

गौचर पहुंचने पर स्वर्ण पदक विजेता शूटर कविता का हुआ शानदार स्वागत

–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
विकास खंड कर्णप्रयाग के गैरसैंण रिखोली निवासी कविता ढोंडियाल के मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की 50 मीटर पिस्टल सूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने के उपरांत गौचर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

कविता ढौंडियाल वर्तमान में आई टी बी पी चण्डीगढ़ में सेवारत हैं। स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद रविवार को कविता ढौंडियाल के जनपद चमोली के प्रवेश द्वार गौचर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत करने के उपरांत अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार नगर महामंत्री मनोज नेगी, नगर महामंत्री महांबीर नेगी, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष रजनी लिंगवाल,उमराव सिंह नेगी ,जीत सिंह बिष्ट,मदन लाल टमटा, शिवलाल भारती,भजनी बिष्ट, मुन्नी बिष्ट ,उपासना बिष्ट,मंजू खत्री,मुन्नी देबी, सुनीता रावत ,पूर्व सभासद ताजबर कनवासी, हरीश कुमार, बिनोद कुमार, बिक्रम नेगी, सेवानिवृत इंस्पेक्टर यशपाल सिंह,सन्तोष कोहली,गजपाल नेगी,गजपाल लाल,पुष्कर सगोई,कैलाश रावत, जय नेगी,आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!