चुनाव वहिष्कार की धमकी लगी निशाने पर ; सैनिकों के गाव में स्कूल खुलने के आसार
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 17 नवंबर। श्रमदान से टिनशैड़ो का निर्माण कार्य करने,आपनी बेहद उपजाऊ 103 नली भूमि दान देने के बावजूद भी जब विकास खंड देवाल के सैनिक बाहुल्य गांव में 5 साल बाद भी केंद्रीय विद्यालय नही खुल पाया तो मजबूरन ग्रामीणों को आसन्न लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी देनी पड़ी,अब लगता है ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार की चेतावनी काम करने लगी है।
जिससे आस बढ़ने लगी हैं कि आने वाले शिक्षा सत्रि2024-250 सवाड़ में केवी की कक्षाओं का संचालन शुरू हो सकता है।
दरअसल 80 फीसदी सवाड़ गांव के ग्रामीण सीधे तौर पर सैना से जुड़े हुए हैं।2018 से सवाड़ गांव सहित पूरे देवाल के ग्रामीण सवाड़ में केवी की स्थापना की मांग करते आ रहे हैं। केवी संगठन की मांग पर ग्रामीणों ने श्रमदान एवं अन्य माध्यमों से गांव के बीचों बीच अपने खेतों में केवी की कक्षाओं के संचालन के लिए अस्थाई व्यवस्था के तहत 2019 में 25 लाख रूपयों से अधिक की लागत से टिनशैड़ो का निर्माण किया कर दिया था।
इसके साथ ही केवी की स्थाई व्यवस्था के तहत ग्रामीणों ने अपनी 103 नाली बेहद उपजाऊ एवं सड़क से लगी भूमि को उत्तराखंड सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग को दान कर दी ताकि विभाग इस भूमि को नियमानुसार केवी संगठन को दान कर सके। बावजूद इसके आज तक भी बहुप्रतीक्षित केवी की स्थापना नहीं होने से सवाड़ सहित पूरे देवाल विकास खंड में मायूसी छाई हुई हैं।
अपनी उपजाऊ भूमि दान करने,25 लाख से अधिक की लागत से निर्मित टिनशैड़ो के खराब होने एवं बड़े -बड़े नेताओं के आश्वासनों के बावजूद केवी की स्थापना के लिए बहुत अधिक हलचल होता नही देख अंत में पिछले महीनों सवाड़ के ग्रामीणों ने ब्रहास्त्र के रूप में आसन्न लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की लिखित चेतावनी दी तो उसके बाद शासन, प्रशासन में हलचल शुरू हो गई।
इस के तहत केवी संगठन की एक टीम जिसमें प्रधानाचार्य केवी ग्वालदम के अजय घिड़ियाल एवं गौचर के प्रधानाचार्य संदीप त्यागी सामिल थें, सवाड गांव पहुंची इस टीम ने एक बार फिर से केवी की कक्षाओं के संचालन के लिए निर्मित टिनशैड़ो,दान की गई भूमि का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों एवं क्षेत्रीय जनता से चर्चा की।
इस दौरान टीम ने आश्वासन दिया कि केवी की आने वाले शिक्षा सत्र में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। वें इस संबंध में सकारात्मक रिपोर्ट केवी संगठन को सौंप देंगे।इस मौके पर सवाड़ शहीद मेला कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, देवाल भाजपा मंडल महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा, डॉ.दर्शन मेहरा,धन सिंह धपोला, ममंद अध्यक्ष बसंती देवी, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट,धन सिंह धपोला, नारायण भंडारी, गोपाल मेहरा,खिलाप सिंह खत्री, इंद्र सिंह बिष्ट, इंद्र सिंह बिष्ट, विरेंद्र बिष्ट,केदार मेहरा,मदन सिंह खत्री, दर्शन सिंह धपोला, राजस्व उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह नेगी आदि ने विचार व्यक्त किए।