क्षेत्रीय समाचार

डायट गौचर में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान कार्यशाला संपन्न

गौचर, 26 दिसंबर (गुसाईं) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में पांच दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान विषयक कार्यशाला का समापन हो गया है।

समापन अवसर पर प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षक बच्चों की वर्तनी त्रुटियों व अशुद्धियों का निवारण, उनके पढ़ने की गति को प्रति सप्ताह ट्रैक करना होगा। गणितीय ज्ञान को रोचक ढंग से गतिविधि परक बनाएं जिससे बच्चे आसानी से समझ पाएं।

प्रशिक्षण से शिक्षकों की रूटीन कार्य शैली में बदलाव आता है। वे समस्याओं का निवारण अलग अलग अनुभव वाले शिक्षक मिलकर ढूंडते के साथ साथ साझा करते हैं। विद्यालयों में नई ऊर्जा और उत्साह से पुनः कार्य में संलग्न हो जाते हैं। निपुण मिशन हेतु बाल मित्र पुस्तकालय व समुदाय की भागीदारी आवश्यक है।
इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता लखपत बर्तवाल ने सभी प्रतिभागियों को 2026-27 तक निपुण के लक्ष्य प्राप्त करने के लिये रणनीति बनाकर कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम समन्वयक गोपाल कपरुवान ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यशाला में भाषा व गणित सीखने के प्रतिफल आधारित पाठ योजनाएं व प्रश्नों का निर्माण किया गया। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सर्वे में इन विषयों से सम्बंधित प्रश्नों के बारे में चर्चा परिचर्चा की गई।

विद्यालय सतत प्रयास करके छात्रों की कमजोरियों व खूबियों का अभिलेखीकरण करने के बारे में बातचीत की गई। शिक्षकों को साक्षरता व साहित्य,अधिगम शिक्षण सामग्री कार्नर, निपुण लक्ष्य में प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक की भूमिका एवं उत्तरदायित्व, बाल मित्र पुस्तकालय, आकलन, शिक्षा का अधिकार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आदि पर विस्तार से जानकारी के साथ ही समूहवार चर्चा कराई गई।

इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता डा गजपाल राज, प्रशिक्षण के संदर्भदाता अंजना खत्री, पानू चौहान, विमला रावत, विनीता भंडारी सहित प्रतिभागी विजय चमोली, परमानन्द सती, अल्का शाह, बृजेश त्रिपाठी, महेश पुरोहित, प्रकाश दानू, जमन लोहानी, विनोद टम्टा, प्राची सहित 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!