नागनाथ महाविद्यालय में लोकतंत्र दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

Spread the love

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी, में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निबंध,पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने लोकतंत्र के आशय को स्पष्ट करते हुए कहा कि लोकतंत्र का मतलब जनता का शासन जिसमें जनता द्वारा शासन चलाने के लिए एक निश्चित समयावधि 5 वर्ष के लिए अपने प्रतिनिधियों को निर्वाचित किया जाता है ।

कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर जगजीत सिंह ने लोकतंत्र के अर्थ एवं इसके मूलभाव को अपने वक्तव्य ने स्पष्ट किया । राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर शाजिया सिद्दीकी ने भारत में लोकतंत्र की स्थिति के वैश्विक परिवेश में आकलन के संबंध में अपने विचार रखें।

मंच संचालन कुमारी शालिनी एवं कुमारी आरती बीoएo प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा किया गया। भाषण प्रतियोगिता में आंचल प्रथम कोमल द्वितीय एवं काजल तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में एकता प्रथम दीक्षा बिष्ट द्वितीय एवं कोमल तृतीय स्थान पर रहे तथा निबंध प्रतियोगिता में संध्या नेगी प्रथम साक्षी द्वितीय एवं रवीना तृतीय स्थान पर रही।

कार्यक्रम में डॉo नंदकिशोर चमोला, डॉo अभय श्रीवास्तव, डॉ0 वर्षा सिंह, डॉo अंजलि रावत, डॉक्टर अंशु सिंह, डॉo कंचन सहगल, डॉo अनिल कुमार, डॉo सुनीता मेहता, डॉo रेनू सनवाल, डॉo शशि चौहान, डॉo प्रवीण मैठाणी, डॉo आयुष बर्तवाल सहित महाविद्यालय के तमाम प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!