बलूनी ने किया जोशीमठ में स्टेडियम और औली रोप वे निर्माण का वायदा
ज्योतिर्मठ,18जनवरी (कपरूवाण) । सीमांत धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ज्योतिर्मठ मे मिनी स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम व ज्योतिर्मठ -औली रोप वे निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के आश्वासन के साथ गढ़वाल सांसद अनिल वलूनी ने भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी के लिए मांगे वोट, वलूनी के रोड शो मे उमड़े जन सैलाब ने भाजपा को जीत के प्रति किया आश्वास्त।
गढ़वाल सांसद अनिल वलूनी ने शनिवार को ज्योतिर्मठ नगर पालिका चुनाव मे पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष मे रोड शो एवं जनसभा को सम्बोधित किया। जीआईसी तिराहे से शुरू हुआ रोड शो पूरे नगर मे घूमता हुआ मुख्य चौराहे पर पहुंचकर सभा मे तब्दील हुआ।
ज्योतिर्मठ की जनता को सम्बोधित करते हुए सांसद वलूनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ज्योतिर्मठ नगर के लिए अध्यक्ष पद का बेहतरीन प्रत्याशी दिया है, और उन्हें विश्वास है कि ज्योतिर्मठ की जनता विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए, ज्योतिर्मठ मे मिनी स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम, ज्योतिर्मठ -औली रोप वे का शीघ्र निर्माण शुरू कराने व जोशीमठ ट्रीटमेंट के के लिए भाजपा प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने की अपील की।
सांसद वलूनी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी को जिताइये ज्योतिर्मठ की गारंटी उनकी है।
सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी ने गढ़वाल सांसद से ज्योतिर्मठ पैनखंडा को ओबीसी की केंद्रीय सूची मे शामिल कराने, ज्योतिर्मठ की बहुओं को भी ओबीसी आरक्षण का लाभ दिलाने, अनुसूचित जाति, जनजाति व सामान्य वर्ग के परिवार जो सरकारी भूमि पर काबिज हैं उन्हें मालिकाना हक दिलाने का आग्रह किया। भाजपा प्रत्याशी ने मतदान दिवस 23जनवरी को अधिक अधिक मतदान कर भाजपा को मजबूत करने की अपील की।
पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती के संचालन मे हुई इस सभा मे भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी, चुनाव प्रभारी गजपाल बर्त्वाल, नगर मंडल अध्यक्ष नितेश चौहान, चुनाव संयोजक/ निवर्तमान पालिकाअध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, पूर्व पालिकाअध्यक्ष रोहणी रावत, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष विजिया रावत, बीकेटीसी के पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार,प्रदेश कार्य समिति सदस्य माधव प्रसाद सेमवाल, कृष्णमणि थपलियाल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष शांता भट्ट, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय कपरुवाण, दिनेश पंवार, कलम सिंह राणा, सुभाष डिमरी, कैप्टन मदन सिंह, भगवती प्रसाद नम्बूरी,अमित सती, रविंद्र साह, चक्रधर सिंह साह, मुकेश कुमार व भाजपा महामंत्री प्रदीप फरस्वाण सहित सभी वार्डों के सभासद प्रत्याशी व बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।