भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पोखरी में मांगे पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट
पोखरी, 18 जनवरी (राणा) । आगामी 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है । आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने पोखरी पहुंच कर गुनियाला गाव में आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी सिताबू लाल के समर्थन में जनता का समर्थन मागा।
जन सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार मे देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है । पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत निकाय चुनावों मे पूरे प्रदेश मे भाजपा क्लीन स्वीप कर रही है । सभी नगर निगमों , पालिकाओं और पंचायतों मे 90 प्रतिशत भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी हो रहे हैं ।चारो तरफ भाजपा का परचम लहरा रहा है ।
उन्होंने कहा कि पिछले नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा से रहे हैं जिस कारण नगर पंचायत पोखरी मे अनगिनत विकास कार्य हुए हैं । जिससे नगर पंचायत क्षेत्र पोखरी का चहुंमुखी विकास हुआ है ।
भट्ट ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार मे देश और प्रदेश मे ऐतिहासिक विकास के कार्य हो रहे हैं । जिससे भाजपा को मजबूती मिल रही तथा पूरे प्रदेश मे पार्टी के प्रत्याशियों को नगर निगमों, पालिकाओं और पंचायतों मे अध्यक्ष पदों और सभासद पदों पर भारी भरकम जन समर्थन मिल रहा है । सभी पदों पर 90 प्रतिशत पार्टी प्रत्याशी भारी भरकम मतो से विजयी होंगे इस लिए नगर पंचायत पोखरी के विकास हेतू अध्यक्ष पद पर पार्टी प्रत्याशी सिताबू लाल तथा सभासद पदो पर भी पार्टी प्रत्याशियों को भारी भरकम मतो से विजयी बनाये ।जन सभा मे बडी संख्या में ग्रामीणो और पार्टी कार्यकर्ता ने भाग लिया ।
इस अवसर पर पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी सिताबू लाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, प्रभारी दिनेश उनियाल, प्रियाजलि पंत, माला कण्डारी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा, बीरेन्द्रपाल सिंह भण्डारी, जितेन्द्र सती, दिगपाल नेगी, दिनेश रडवाल, कमल सिंह रावत, विजयपाल सिंह रावत , सुशीला देवी रावत, सहित बडी संख्या में ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।