क्षेत्रीय समाचार

हिम्मत सिंह रावत सहित चमोली के सात लोगों को कोरोना योद्धा सम्मान

-देहरादून से महिपाल गुसाईं-
कोविड 19 महामारी में जनसामान्य को बचाने के लिए विशिष्ट योगदान के लिए राज्यपाल ने चमोली के पांच लोगों को सम्मानित किए जाने से जिले में हर्ष का माहौल है।

राजभवन देहरादून में गत दिवस राज्यपाल (लेफ्टिनेंट जनरल) अवकाश प्राप्त गुरमीत सिंह ने प्रदेशभर के 90 कोरोना वारियर्स को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था। कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा करना एवं लाकडाउन एवं विद्यालयों में अवकाश के बावजूद नन्दानगर से वरिष्ठ शिक्षक हिम्मत सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर वैक्सीनेशन में अपना पूर्ण समय देकर जन सेवा की भावना को जागृत किया। इसी जुनून को देखते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सैंती में कार्यरत रेडक्रास सोसायटी चमोली के वालंटियर हिम्मत सिंह रावत को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इनके साथ ही जनपद चमोली से शिक्षक राजेन्द्र सिंह कण्डारी, शिक्षक सुबोध डिमरी, पत्रकार के.के. सेमवाल एवं सुनील बिष्ट को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही कोरोना काल में रेडक्रास सोसायटी चमोली द्वारा बेहतरीन कार्य करने के लिए चेयरमैन भगत सिंह बिष्ट को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजभवन देहरादून में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राज्य शाखा के चेयरमैन कुन्दन सिंह टोलिया, उपाध्यक्ष डॉ. गौरव, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री, प्रभारी महासचिव हरीश शर्मा, राष्ट्रीय शाखा से श्रीमती रीना त्रिपाठी, जिला चमोली के सचिव दलबीर सिंह बिष्ट, चमोली के यूथ रेडक्रास कार्डिनेट ओमप्रकाश डोभाल एवं उपाध्यक्ष चमोली नन्दन सिंह रावत को भी महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। राज्यपाल द्वारा कोरोना एवं विभिन्न आपदाओं में सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया एवं आजीवन सदस्यों की संख्या बढ़ाने हेतु सभी को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!