पुलिस कर्मियों को कांवड़ियों से सदव्यवहार करने के निर्देश
–कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली –
वरिष्ठ अधिकारियों ने कांवड़ मेला डयूटी के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को कांवड़ यात्रियों के साथ सदव्यवहार करने और यात्रा को सुगम बनाने के निर्देश दिये।
शनिवार को जयश्री फार्म हाउस वेंकट हाल ऋषिकेश में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना व पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा अन्य अधिकारीगणों की मौजूदगी में जनपद पौड़ी, देहरादून व टिहरी गढ़वाल से कांवड़ मेला डयूटी मे आये फोर्स को ब्रीफ किया गया।
ब्रीफिंग के दौरान ड्यूटीरत समस्त पुलिस बल को श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुये उनके सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु समर्पित भाव व सहयोगात्मक व्यवहार से ड्यूटी पर नियुक्त रहने के साथ-साथ सजग व सतर्क रहकर डयूटी करने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से बनाए रखने और यातायात प्लान के हिसाब से वाहनों को उनकी दिशा में भेजने तथा कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।