जंगल में संदिग्ध अवस्था में 36 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 7 नवंबर । विकास खंड थराली के अंतर्गत कुराड़ गांव के जंगल में कुराड़ गांव के ही एक 36 वर्षीय व्यक्ति का शव सड़ी गली एवं संदिग्ध अवस्था में मिला हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की है।
सोमवार की को थाना पुलिस थराली को कुराड़ के जंगल में एक शव पड़े होने की सूचना मिली जिस पर थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल गांव से करीब 5 किमी दूर जंगल में होने के कारण पुलिस दल देर सांय ही पहुंच पाया। पुलिस ने सड़ी गली अवस्था में पड़े शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली ले आए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव के कपड़ों से उसकी पहचान सितंबर माह से लापता कुराड़ गांव के 36 वर्षीय रमेश चंद्र देवराड़ी पुत्र दयाराम देवराड़ी के रूप में की गई हैं। बताया कि रात होने के कारण शव का मंगलवार को पंचायतनामा भर के पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।