गौचर मेले में भाषण प्रतियोगिता ; प्रियांशी, प्रज्ञा और शिक्षा अपने वर्गों में प्रथम रहीं
गौचर, 9 नवंबर (गुसाईं) ।मेले में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रियांशी गुसाईं,प्रज्ञा कनवासी व शिक्षा नेगी ने अपने अपने वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया।
राजकीय इंटर कालेज गौचर के प्रधानाचार्य डा कुशल सिंह भंडारी के संयोजन में आयोजित भाषण प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में संस्कार स्कूल की प्रियांशी गुसाईं ने प्रथम,इसी स्कूल के अक्षत नेगी ने द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर अंबिका सती ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इसी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सेक्रेट हार्ट स्कूल की प्रज्ञा कनवासी ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर गौचर की योगिता रावत ने द्वितीय तथा केंद्रीय विद्यालय गौचर की प्रियंक शैली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में बाइंका गौचर की शिक्षा नेगी ने प्रथम,यश इंस्टीट्यूट गौचर की मोनिका नेगी ने द्वितीय तथा सेक्रेट हार्ट स्कूल गौचर की अक्षिता रावत ने तृतीय स्थान हासिल किया।