लगातार जारी मूसलाधार बारिश के कारण धान, झगोरे, मडुवे, दाल, गहत की फसलें बर्बादी की कगार पर
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
इस विकासखंड में लगातार तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। धान, झगोरे, मडुवे, दाल ,गहत की फसलें सहित सांग सब्जियों की खेती बर्बाद होने की कगार पर है।
पूरे क्षेत्र में लगातार तीन दिनो से जारी मूसलाधार बारिश के कारण लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं ।वहीं ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए अपने मवेशियों के लिए चारा घास की ब्यवस्था करना मुश्किल हो गया है ।इस मूसलाधार बारिश से जहां क्षेत्र में हल्की ठंड लौट गयी है, वहीं पकने के कगार पर पहुंच चुकी काश्तकारों की धान, झगोरा, तिलहन सहित अन्य फसलें तथा सांग सब्जियों की खेती वर्वाद होने की कगार पर पहुंच चुकी है । साथ ही ज्यादा वारिस से मडुवे , दाल , गहत की फसल को नुक्सान पहुंचाने की सम्भावना है । जिससे काशतकार परेशानी बढ़ गयी है ।उनके माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही है ।