बरसात की दो रातें अँधेरे में गुजरने के बाद चन्द्रशिला पट्टी और हापला घाटी में दर्शन हुए बिजली के
पोखरी, 10 सितम्बर ( राणा) । लगातार दो रात्रि अंधेरे में गुजारने के बाद चन्द्रशिला पट्टी और हापला घाटी के दर्जनो गांवों में आज सुबह बिजली आपूर्ति बहाल होने से उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस ली।
भारी वारिस के कारण बमोथ और गौचर के बीच लाईन में फाल्ट होने के कारण पूरे विकास खण्ड में शुक्रवार रात्रि 10 से विधुत आपूर्ति ठप्प होने के कारण लोग अंधेरे में रात्रि गुजार रहे थे । लेकिन पोखरी बाजार सहित आस पास के क्षेत्रों में कल शाम 8 बजे तथा चन्द्रशिला पट्टी के पांव,भिकोना,खाल,बगथल,डुंगर,रडु
दो रात्रि ग्रामीणों को इस भारी वारिस के मौसम में अंधेरे में ही गुजारनी पड़ी है । उपभोक्ता रमेश चौधरी, नरेन्द्र रावत, सत्येन्द्र नेगी, सुबेदार मातवर नेगी, सहित तमाम उपभोक्ताओं का कहना है ।कि उपभोक्ता बिजली का पूरा बिल हमेशा समय समय पर चुकता कर देते हैं । लेकिन विधुत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण थोड़ी सी वारिस ,हवा आधी होने के कारण अक्सर क्षेत्र में विधुत आपूर्ति ठप्प हो जाती है ।और उपभोक्ताओं को अंधेरे में रात्रि गुजारनी पड़ती है ।साथ ही विभागीय कार्य भी बाधित होते रहते हैं ।साथ ही लोगों के मोबाईलो की बैट्री डिस्चार्ज होने से वे सुदूर अपने सगे संबंधियों से बात नहीं कर पाते तथा उनकी क्षेम कुशल नहीं पूछ पाते हैं ।