निकाय चुनाव : पोखरी में प्रचार अभियान ने पकड़ा जोर
पोखरी, 15 जनवरी (राणा)। आगामी 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रचार प्रसार ने जोर पकड़ लिया है। प्रत्याशी और उनके समर्थक घर घर जा कर प्रचार में जुट गये हैं । बाजार गली मोहले प्रत्याशियों के पोस्टरों से पाट दिये गये हैं।
निकाय चुनाव के लिए पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 7 वार्डो के सभासद पदो के लिए निर्वाचन होना है । अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से सिताबू लाल, कांग्रेस से समुद्रा देवी , निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र और सोहन लाल सहित चार प्रत्याशी मैदान में हैं, तो 7 वार्डो के सभासद पदो के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में हैं ।
चुनाव की तिथि ज्यों- ज्यों नजदीक आ रही है त्यों- त्यों प्रचार प्रसार ने जोर पकड़ रहा है । जहा अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशी सभी सातों वार्डो मे घर घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष मे रिझाने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा रहे हैं वहीं सभासद पदों के प्रत्याशी अपने अपने वार्डो मे बूथों को मजबूत करने मे जुटे हुए हैं ।
बाजार की गलियां सहित सभी वार्ड प्रत्याशियों के पोस्टरों से पटे हुए हैं । समर्थक वाहनों मे लाउड स्पीकर लगाकर बाजार सहित वार्डो मे अपने अपने प्रत्याशियों अध्यक्ष और सभासद का प्रचार प्रसार कर जनता से वोट माग रहे हैं ।
वही अध्यक्ष पद के चारों प्रत्याशी भाजपा के सिताबू लाल, कांग्रेस की समुद्रा देवी, निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र और सोहन लाल ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ।
इसी क्रम मे आज निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ बाजार सहित विनायकधार तिराहे ,टावर कालोनी और पुराने गोदाम तक रोड शो निकाय कर जनता से समर्थन मागा ।