क्षेत्रीय समाचारचुनाव

निकाय चुनाव : सीएम धामी बोले विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी

ज्योतिर्मठ, 15 जनवरी (कपरूवाण) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से निश्चित ही विकास कार्यों मे तेजी आएगी, देवभूमि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने हमेशा विकास को ही चुना है।

श्री धामी सीमांत धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ज्योतिर्मठ मे भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुषमा डिमरी एवं सभासद प्रत्याशियों के पक्ष मे चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित ज्योतिर्मठ के बेहतर पुर्ननिर्माण के लिए ज्योतिर्मठ मे भी भाजपा की सरकार का होना नितांत आवश्यक है और जनता जनार्दन का मत व समर्थन अवश्य ही भाजपा को मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ के तपोवन मे जिओ थर्मल पावर के लिए उत्तराखंड सरकार व विदेश की एक कंपनी के साथ एमओयू हुआ है जिसमें भूमिगत गर्म पानी के स्रोतों से बिजली उत्पादन होगा और पूरे क्षेत्र मे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि जोशीमठ-औली रोप वे के निर्माण के साथ ही गोरसौं तक विस्तार की योजना को तैयार कर लिया गया है, शीघ्र ही इस दिशा मे कार्य शुरू होंगें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निकायों मे सत्तापक्ष का बोर्ड गठित होगा तो निश्चित ही कार्यों को गति देने मे सरलता होगी, और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पूरे प्रदेश की निकायों मे भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड मे लव जेहाद, लेंड जेहाद व थूक जेहाद जैसे कारनामो को करने वालों पर सख्त नकेल कसी जा रही है, इसी महीने समान नागरिक सहिंता लागू होगी और समान नागरिक सहिंता लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।

सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी जी ने ज्योतिर्मठ की धरती से निकाय चुनाव का आगाज किया है और निश्चित ही ज्योतिर्मठ की जनता सत्तापक्ष व विकास को चुनेगी, उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी विपक्ष मे रहकर जनता से किए वायदों को पूरा नहीं कर पा रहे थे इसीलिए उन्होंने क्षेत्र के चहुँमुखी विकास के लिए सत्तापक्ष को ही चुना, श्री भंडारी ने भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी एवं सभी पार्षदों को विजयी बनाने की अपील की।

पूर्व कैबनेट मंत्री श्री भण्डारी ने आपदा प्रभावित ज्योतिर्मठ नगर के पुर्ननिर्माण के लिए 1700करोड़ का बजट स्वीकृत कराने के लिए मुख्यमंत्री का आभार ब्यक्त किया।

चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए ज्योतिर्मठ निकाय चुनाव प्रभारी एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने कहा कि जोशीमठ भू धसाव आपदा के दौरान मुख्यमंत्री जी जोशीमठ मे ही डेरा डालकर प्रभावितों की समस्यायों को सुना और उनका निदान भी किया, और अब स्वीकृत धनराशि से बेहतर कार्य हो सके इसके लिए भाजपा प्रत्याशी को विजियी बनाना होगा।

भाजपा के बरिष्ठ नेता/पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं अंशुल भुजवाण के संचालन मे हुई सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी ने समान नागरिक सहिंता लागू वाले देश के पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ज्योतिर्मठ के नागरिकों की ओर से स्वागत करते हुए सीमांत धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ज्योतिर्मठ की विभन्न समस्याओं का उल्लेख किया और प्राथमिकता के आधार पर उनके निराकरण का आग्रह किया।

इस चुनावी सभा मे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष /राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष नितेश चौहान, बीकेटीसी के निवर्तमान उपाध्यक्ष किशोर पंवार,प्रदेश कार्य समिति सदस्य माधव प्रसाद सेमवाल, कृष्ण मणि थपलियाल, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष विजिया रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष रोहणी रावत, पूर्व प्रमुख सुचिता चौहान एवं ठाकुर सिंह राणा, जिला मंत्री लक्ष्मण फरकिया, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय कपरुवाण, चुनाव प्रभारी गजपाल बर्त्वाल, सह प्रभारी भुवनेश जोशी, भाजपा नेता सुभाष डिमरी, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य भाष्कर डिमरी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संदीप नौटियाल, पूर्व नगर अध्यक्ष चक्रधर साह, कैप्टन मदन सिंह, अमित सती, समीर डिमरी सहित चुनाव कार्यालय प्रभारी राकेश भण्डारी व राजेन्द्र रतूड़ी सहित सभी नौ वार्डों के सभासद प्रत्याशी एवं बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!