क्षेत्रीय समाचार

पटरी से उतरी हुई है गौचर में बिजली और पानी की व्यवस्था

-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
पालिका क्षेत्र में लंबे समय से विद्युत व पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई नजर आ रही है। सब जानते हुए भी विभागीय अधिकारी क्यों समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं यह बात किसी के समझ में नहीं आ रही है।

शासन प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते पालिका क्षेत्र गौचर में लंबे समय विद्युत कटौती से आम जनमानस खासा परेशान है। यही नहीं विद्युत कटौती का असर व्यापारिक गतिविधियों पर तो पड़ ही रहा है। इससे पेयजल व्यवस्था भी चरमरा गई है। विद्युत कटौती होते ही पेयजल लिफ्ट पंप योजना भी ढप्प हो जाती है। विद्युत लाईनें जहां तहां झाड़ियों से पटी हुई हैं जो कभी भी खतरे का कारण बन सकती है। ऐसा नहीं कि ऊर्जा निगम के अधिकारी इससे अनजान हों। क्षेत्र में जब विद्युत व्यवस्था ठप्प हो जाती है तब निगम के अधिकारियों की आंखें खुलती है। बार बार हो रही विद्युत कटौती से आम जनता खासी परेशान हो गई है।

दूसरी ओर पेयजल व्यवस्था का तो बुरा हाल है। पिछले छः माह से अधिक समय से क्षेत्र की पेयजल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में काम चलाऊ व्यवस्था से पेयजल आपूर्ति का प्रयास किया जा रहा है। इससे लोगों को जरुरत के हिसाब से पीने योग्य पानी नहीं मिल पा रहा है। इतने लंबे समय से जल संस्थान के अधिकारी क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को क्यों नहीं जोड़ पा रहे यह भी जांच का विषय है। पेयजल समस्या की शिकायत सी एम हेल्पलाइन पर भी की गई है। इसके बाद भी जल संस्थान के अधिकारी हरकत में आते नहीं दिख रहे हैं।

सी एम हेल्पलाइन के साथ जल संस्थान के अधिकारी किस तरह का भद्दा मजाक कर रहे हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शिकायतों का समाधान मौके पर करने के बजाय कार्यालय में बैठकर किया जा रहा है। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल का कहना है कि क्षेत्र में पेयजल विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई है सब जानते हुए भी विभागीय अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा कि विभागीय अधिकारियों को शासन प्रशासन का रति भर भी डर नहीं रह गया है। बहरहाल गौचर क्षेत्र की जनता विद्युत व पेयजल विभागों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!