हंस फाउंडेशन द्वारा पोखरी में लगाया गया निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैंप
पोखरी, 22 सितम्बर (राणा) । शुक्रवार को विनायक धार पोखरी में द हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली के सौजन्य से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 155 से अधिक नेत्र रोगियों के आंखों की जांच कर उन्हें निशुल्क चश्मा और दवाइयां वितरित की गयी।
इस अवसर पर अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ प्रशांत जुगरान ने कहा कि आज 155 से अधिक नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई जिसमें 20 नेत्र रोगियों के आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनकी नेत्र सर्जरी के लिए द हंश फाउंडेशन अस्पताल सतपुली ले जाया जाएगा।
इस अवसर पर व्यापार मंडल संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा और सामाजिक कार्यकर्ता भानु प्रकाश नेगी ने कहा कि द हंश फाउंडेशन की यह सराहनीय पहल है जो इस प्रकार के निशुल्क नेत्र शिविर लगाकर गरीब नेत्र रोगियों की मदद कर उनके आंखों का ईलाज निशुल्क करवा रहा है । जिसका लाभ दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों को मिल रहा है इस प्रकार के शिविरों का आयोजन समय समय-समय पर किया जाना चाहिए जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर कोर्डिनेटर दीपक गुसाई, रविन्द्र नेगी सहित तमाम लोग मौजूद थे।