उत्तराखंड में हर अंतराल बाद रोड एक्सिडेंट
-अनूप नौटियाल
उत्तराखंड में सिर्फ तारीख और स्थान बदल रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश निरंतर होने वाले रोड एक्सीडेंट्स से मौत के सिलसिले में कहीं कोई रुकावट नहीं आ रही है। अब आज की ही बात लीजिए। पौड़ी जिले में एक बस एक्सीडेंट में पांच लोगों की मृत्यु और कई अन्य लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
राज्य में रोड एक्सीडेंट्स के मामले में कुछ रोज़ पहले एनडीटीवी के अपने एक इंटरव्यू को आपके साथ साझा कर रहा हूं। इस वीडियो में प्रदेश में रोड एक्सीडेंट्स की स्थिति और समाधानों को लेकर मेरे कुछ विचार हैं।
अंत में यही कहूंगा कि जब तक राज्य में रोड एक्सीडेंट्स का यह सिलसिला जारी रहेगा, तब तब मैं इस बात को निरंतर उठाता रहूंगा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को रोड सेफ्टी को लेकर राज्य में सुरक्षित उत्तराखंड अभियान शुरू करने की आवश्यकता है। इसी के साथ स्पष्ट कहना चाहूंगा कि अगर राज्य सरकार और आप ऐसे ही चलते रहे जैसे चल रहे हैं, तो उत्तराखंड राज्य में रोड एक्सीडेंट कभी कम नहीं होने वाले हैं। जाने से पहले श्री प्रदीप फर्स्वाण जी का आभार जिन्होंने मेरे इस वीडियो को अपने यूटयूब चैनल पर अपलोड किया।