क्षेत्रीय समाचारचुनाव

चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश

उत्तरकाशी, 13 जनवरी। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नागर स्थानीय निकायों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने तथा चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले कार्मिकों को तय नियमों व प्रक्रियाओं तथा आदर्श आचार संहिता की समुचित जानकारी देते हुए इनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाया जाय।

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए जिले में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी-प्रथम का पहले चरण का प्रशिक्षण सोमवार 13 जनवरी 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से जिला मुख्यालय उत्तरकाशी स्थित राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज के सुमन सभागार में आयोजित होगा। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की तैयारियों तथा चुनाव से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि निकाय चुनाव के लिए तैनात किए गए कार्मिकों को सभी नियमों व प्रक्रियाओं की समुचित जानकारी देने के साथ ही उन्हें आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन के लिए भी सख्त हिदायत दे दी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले जोक कार्मिक व सुरक्षाकर्मी जिले के नगर निकायों के मतदाता हैं, उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा देने के लिए पहले से ही आवेदन पत्र उपलब्ध कराने के साथ ही सोमवार को होने वाले प्रशिक्षण के दौरान आवेदन पत्र भरवाने एवं जमा करने की सुविधा प्रदान की जाय। चुनाव ड्यूटी में लगाए गए अन्य कार्मिकों से भी पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन पत्र मतदान की तिथि से सात दिन पूर्व तक अर्थात 16 जनवरी तक प्राप्त कर उन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही या आचार संहित का उल्लंघन बरदाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं.) एसएल सेमवाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. डीके तिवारी, जिला विकास अधिकारी रमेश चंद्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिरी डॉ. बीएस पांगती, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शैली डबराल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी सहित निकाय चुनावों से जुड़ी व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!