क्षेत्रीय समाचारचुनाव

निकाय चुनाव : पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल ने थराली में निकाला रोड शो

 

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 18 जनवरी। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुनीता रावत एवं पार्षदों के पक्ष में थराली में एक रोड शो निकाल कर एक नुक्कड़ सभा की जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर हमले किए।

शनिवार को कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने थराली नगर पंचायत के चुनाव में कांग्रेस की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुनीता रावत एवं पार्षदों के पक्ष में रोड शो कर वोट मांगे ।

रैली कांग्रेस कार्यालय से शुरू हो कर केदारबगड़ तक पहुंची जहां पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। उन्होंने राज्य सरकार के विकास को खनन एवं शराब तक सीमित बताया।

गोदियाल ने भाजपा पर थराली के स्थानीय मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में इस नगर पंचायत में लूट एवं खसोट का राज रहा है।इस मौके पर थराली के पूर्व विधायक डॉ. जीतराम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए थराली कहा कि थराली में पिछले वर्षों भारी दैवी आपदा आई किंतु सरकार ने प्रभावितों की कोई भी सुध नही ली आज भी आपदा के ज़ख्म साफ दिखाई पड़ रहे हैं। प्राणमती नदी पर आपदा में बहे पुल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आपदा के दो साल बीत जाने के बाद भी सरकार आमजन की सहूलियत के लिए पुल का निर्माण नहीं करा पाई है।

साथ ही उन्होंने नगर पंचायत थराली में भाजपा के पांच वर्षों के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीते पांच वर्षों में थराली में विकास के सिर्फ दावे ही हुए हैं, जबकि धरातल पर विकास की स्थिति दयनीय बनी हुई है ,थराली क्षेत्र में सड़क ,शिक्षा स्वास्थ्य की स्थिति भी डबल इंजन की सरकार में बदहाल बनी हुई है।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद रावत, निकाय चुनाव प्रभारी देवी दत्त कुनियाल, कांग्रेस नेता प्रीतम रावत, महेश शंकर त्रिकोटी, संदीप पटवाल, नगर अध्यक्ष कांग्रेस अब्बल सिंह गुसाईं,गोदम्बरी रावत, अनिता चंदोला, नमीता रावत,शौर्य प्रताप रावत, उमेश पुरोहित,हरीश पंत,सुरपाल रावत,कुंवर सिंह रावत, प्रेम दाज्यू, संदीप रावत आदि ने विचार व्यक्त किए।इस दौरान गोंदिया एवं पूर्व विधायक डॉ. टम्टा पत्रकारों से बातचीत करते हुए थराली नगर पंचायत अध्यक्ष एवं तुनो पार्षदों की सीटों को जीतने का दावा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!