पिंडर घाटी की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ी
रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली, 9 नवंबर। एक बार फिर से पिंडर घाटी की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी होने एवं घाटी क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने के कारण क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है।
गुरुवार की दोपहर बाद अचानक पिंडर क्षेत्र में मौसम ने करवट ली और तेजी के साथ आसमान में बादल छाने लगा। शायं करीब 4 बजे से क्षेत्र के वेदनी,आली, बगजी, नवाली, डुगिया बुग्यालों के साथ ही रूपकुंड, होमकुंड भैकलताल आदि की पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने के कारण क्षेत्र में ठंड बढ़ गई हैं। जिससे बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।