आपदा/दुर्घटना

बरसात में अवरुद्ध मार्ग तत्काल खोलने के निर्देश; अफसरों को अलर्ट मोड पर रखा गया

 

कोटद्वार, 25 जून। मानसून की धमाकेदार एंट्री के साथ ही पहाड़ों में भूस्खलन शुरू  हो गये हैँ। इसके साथ ही ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध होने लगे हैँ। पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समस्त उप अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के आपदा कंट्रोल रूम को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बारिश से जहां-जहां मोटर मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, उन्हें जेसीबी द्वारा तत्काल सुचारु करना सुनिश्चित करें। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद जिलाधिकारी ने जिले में विशेष तौर से सावधानियां बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आपदा व दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाई करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाए। प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की स्थिति में संबंधित विभाग मार्गो को सुचारू करना सुनिश्चित करें, जिससे आवागमन करने वाले आम जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलैस सैट अलर्ट एवं क्रियाशील अवस्था में रखने को कहा।

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बारिश से राज्यमार्ग।थलीसैंण-बूंगीधार, देघाट-मरचूला, स्व.जगमोहन सिंह नेगी के साथ ही ग्रामीण मोटर मार्ग पाणीसैण-डबराड़-बूथानगर, खाल्यूडांडा-लिस्कोट, चाई-गिवाली-रैतपुर, नौलापुर, केदारगली-बीरोंआल, कोटद्वार-रामणी, पोखाल-कणर्वाश्रम ग्रामीण मोटर मार्ग पर यातायात बंद है, जिसे सुचारू करने हेतु जेसीबी मशीन निरंतर रूप से कार्य कर रही है। वहीं, रामड़ी-पुलिंडा मार्ग को सुचारू कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!