धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

भा ति सी पु जवानों ने गौचर में शिशु मन्दिर की बालिकाओं के साथ मनाया रक्षाबंधन

गौचर, 1 सितम्बर ( गुसाईं)। 8 वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल गौचर में रक्षाबंधन पर्व धूम-धाम से मनाया गया।

वाहनी परिसर में वाहनी के सैनानी हफीजुल्लाह सिद्दीकी के नेतृत्व व निर्देशन में रक्षाबधंन के पर्व पर सरस्वती शिशु मन्दिर गौचर की बालिकाओं द्वारा समस्त पदाधिकारियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे तथा उनकी लम्बी आयु की प्रार्थना की। दरअसल जवान अपनी ड्यूटी के कारण देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं जिस कारण जवान तीज त्यौहारों को अपनी ड्यूटी पर ही मनाते रहते हैं। ऐसे में बालिकाओं द्वारा उनकी कलाईयों पर राखी बांधने का पल बहुत भावुक होने की वजह से सबकी आंखें छलछला गई।

जवानों को अहसास हुआ कि वे अपने घर पर ही त्यौहार मना रहे हैं। इस मौके पर शक्ति पीठ जामडोली (जयपुर) राजस्थान की संस्थान की संचालिका साध्वी समदर्शी गिरी एवं देश के विभिन्न इलाकों से आए 47 बालिकाओं का एक प्रतिनिधि मण्डल ने सभी जवानों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बाधंकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। साध्वी समदर्शी गिरी ने इस अवसर पर कहा कि रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की लम्बी उम्र की कामना करती हैं।देश की आतंरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए कार्य करने वाले भाईयों के बीच रक्षाबधंन त्यौहार मनाना चार धाम दर्शन से कम नही है। इस मौके पर वाहिनी के सेनानी हफीजुल्लाह सिद्दीकी व सभी अधिकारियों के साथ बाहर से आए प्रतिनिधि मण्डल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। साध्वी समदर्शी गिरी ने सेनानी हफीजुल्लाह सिद्दीकी की कलाई पर राखी बाधंकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर वाहिनी में मिष्ठान एवं जलपान का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!