सीनियर लाइनमैन को 40 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई
रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली, 1 सितम्बर। बिजली विभाग के सीनियर लाइन मैन हरीश मिश्रा का विभाग में 40 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत होने पर देवाल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों ने भावभीनी विदाई दी।
31अगस्त को मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को ब्लाक सभागार देवाल में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिस में वक्ताओं ने मिश्रा के द्वारा थराली, देवाल के साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों में पिछले 40 वर्षों में आमजन को दी गई सेवा की सराहना करते हुए, विभाग के अन्य कर्मियों से सीख लेने की अपील की।
इस दौरान मिश्रा ने अपने सेवाकाल में आएं उतार चढ़ाव के संबंध में अनुभव साझा किए। इस मौके पर देवाल के खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट,कैल प्रधान जीवन मिश्रा,सरकोट की सुनीता तिवारी, बेराधार के क्षेपंस खड़क बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविंद सिंह पांगती, इंद्र सिंह राणा, पूर्व छात्र नेता महावीर बिष्ट, व्यापारी नेता केडी मिश्रा, पुष्कर सिंह बिष्ट,भुपेंद्र बिष्ट, श्याम पंत, महावीर भंडारी सहित दर्जनों लोगों ने विदाई दी। इसके बाद नागरिकों ने ढोल-नगाड़े के साथ मिश्रा दाम्पत्य को उनके घर तक पहुंचाया।