गौचर के निकट जीप पलटी, 5 लोग घायल
गौचर, 18 नवंबर (गुसाईं)। कर्णप्रयाग से गौचर आ रही मैक्स जीप के बंदरखंड गांव के आस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट जाने से उसमें सवार पांच लोग चोटिल हो गए।
शनिवार सुबह 9 बजे के आसपास कर्णप्रयाग से गौचर आ रही मैक्स जीप संख्या यू के 11 टी ए बंदरखंड के पास एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट जाने से उसमें सवार पांच लोगों को चोटें आई हैं।
कर्णप्रयाग से गौचर आ रहे मेलाधिकारी उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग संतोष कुमार पाण्डेय ने पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ उन्होंने अपनी गाड़ी में घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
थोड़ी देर में गौचर चौकी प्रभारी मानवेन्द्र सिंह गुसाईं ने भी मौके पर पहुंचकर जीप के ड्राइवर से घटना के बारे मालूमात की। जानकारी के अनुसार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है