पोखरी के कांडई गांव को भूस्खलन से खतरा उत्पन्न
-पोखरी राजेश्वरी राणा-
इस विकासखंड की ग्राम पंचायत कांडई चन्द्रशिला के नीचे घटधार, कुनला तोक मे भारी भूस्खलन से गाव के अस्तित्व को खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर सुरक्षात्मक उपाय करने की माग की है।
ग्रामीण ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि विगत चार वर्षो से उनकी ग्राम पंचायत चन्द्रशिला कांडई के नीचे घटधार ,कुनला तोक मे निगोमती नदी के कटान के कारण बड़े पैमाने पर भूस्खलन हो रहा है ।
ग्रामीणों ने शिकायत की है कि घटधार तोक मे गाव की 50 नाली से अधिक वन पंचायत की भूमि तहस नहस हो गयी है ।साथ ही उस भूमि पर उगे सैकडो चीड के पेड भी भूस्खलन की भेंट चढ़ गये हैं । यह भूस्खलन अब कुनला तोक तक पहुंच गया है । जिससे ग्रामीणों की सैकड़ों नाली कृषि भूमि भी नष्ट हो गयी है । यही नही लगातार बढते हुए भूस्खलन से ग्राम सभा चंद्रशिला कांडई के अस्तित्व को भी खतरा पैदा हो गया है ।
ग्रामीणों ने घटधार कुनला तोक में सुरक्षात्मक उपाय हेतु कही बार शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों से लिखित और मौखिक रूप से गुहार लगाई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । लिहाजा अविलम्ब उनकी ग्राम सभा चंद्रशिला काणड ई के नीचे घटधार कुनला तोक में हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय , पक्के सीमेंट के चेक डेम लगवाये जाय।
ज्ञापन भेजने वालों में महिला मंगल दल अध्यक्ष रश्मि राणा, ग्राम प्रधान नवीन राणा,लखपत राणा, विमला किमोठी, अब्बल सिंह राणा, जगदीश किमोठी,विजय प्रसाद किमोठी, रघुवीर नेगी, मुकेश नेगी, गोविंद सिंह भण्डारी,भगत भण्डारी,मनोरमा भण्डारी, गजेन्द्र भण्डारी, हर्षवर्धन राणा, वालेन्द्र राणा, देवेन्द्र राणा, अनूप किमोठी एवं सजय किमोठी शामिल हैं।