कालिंका की पूजा अर्चना के लिए भारी भीड़ लगी रही भक्तों की
-गौचर से दिग्पाल गुसाईं-
मायके के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लाई गई कालिंका की पूजा अर्चना के लिए दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।
गणेश चतुर्थी के दिन पालिका क्षेत्र लो तीन दिनों की पूजा अर्चना के लिए पनाई सेरे में स्थित मायके के मंदिर लाए थे। जहां कर्मकांडी पंडितों द्वारा लगातार कांलिका की पूजा अर्चना के साथ ही हवन यज्ञ में जुटे हुए हैं। भगवती कालिंका की पूजा अर्चना व दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
22 सितंबर नंदाष्टमी के दिन कालिंका को गाजे-बाजे व विधि विधान के साथ मूल मंदिर में भेज दिया जाएगा। इसी दिन मंदिर में भजन-कीर्तन व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है। इसके लिए चोटी के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।