दो हफ्तों में थराली पुल की मरम्मत की मंत्री की घोषणा हो गयी हवा हवाई
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली,13 सितम्बर। पिंडरघाटी के एक बड़े हिस्से की लाइफलाइन माने जाने वाला थराली- देवाल राजमार्ग पर थराली में बने मोटर पुल जो कि पिछले साढ़े तीन महीनों से बड़े वाहनों के लिए बंद हैं, की तत्काल मरम्मत का लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज का आश्वासन दो सप्ताह बाद भी हवा-हवाई साबित हो रहा हैं।
दरअसल थराली मोटर पुल मई माह के अंतिम सप्ताह मे पुल के मध्य भाग मे क्षतिग्रस्त होने के चलते बड़े वाहनों के लिया बंद किया गया था।जो अब तक भी बंद पड़ा हुआ हैं। पुल के रख रखाव का जिम्मा लोक निर्माण विभाग थराली के पास हैं। 30 अगस्त को लोक निर्माण विभाग के मंत्री महाराज ने बागेश्वर उप चुनाव के प्रचार से देहरादून लौटते हुए इस क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए लोगों को तत्काल पुल की मरम्मत का आश्वासन देते हुए बकायदा थराली से ही लोनिवि के एचओडी को सार्वजनिक रूप से फोन करते हुए पुल की मरम्मत के लिए तत्काल धनराशि जारी करने के निर्देश थे। किंतु आज तक भी धनराशि जारी नही हो पाई हैं। लोनिवि थराली के सूत्र बताते हैं कि पुल की मरम्मत के लिए दैवी आपदा में स्टीमेट गठित कर जिलाधिकारी को पुल क्षतिग्रस्त होने के तत्काल बाद भेज दिया गया था।जिस पर धनराशि नही मिल पाई हैं। लोनिवि मंत्री महाराज के द्वारा एचओडी को किए गए निर्देशों का क्या हुआ इस संबंध में विभागीय सूत्र भी कुछ नही बता पा रहे हैं।