पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चल रही राष्ट्रव्यापी रथ यात्रा 16 को चमोली पहुंचेगी
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देश भर में चलाई जा रही रथ यात्रा आगामी 16 सितंबर को चमोली जिले में पहुंचेगी और शाम को अल्मोड़ा के लिए रवाना होगी।
प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष दिगम्बर सिंह नेगी ने चमोली में रथ यात्रा पहुंचने पर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा 16 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 से 11 बजे के बीच जिले में प्रवेश करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिले के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त सदस्य इस निर्णायक लड़ाई में अपना शत प्रतिशत सहयोग देते हुए प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे ।
यात्रा का स्वागत नगरासू में किया जायेगा तत्पश्चात गौचर अथवा कर्णप्रयाग में नुक्कड़ सभा पत्रकार वार्ता प्रस्तावित है! यात्रा आगे बढ़ते हुए गैरसैंण में पहुंचेगी जहां कि स्टेशन के पास सभा होगी तथा पत्रकार वार्ता आयोजित की जाएगी! उसके पश्चात यात्रा चौखुटिया अल्मोड़ा के लिए रवाना होगी।