विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली का सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान 15 तक चलेगा
गोपेश्वर, 13 सितम्बर (गुसाई ) उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार 12 सितंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण- चमोली, पुलिस विभाग चमोली एआरटीओ चमोली तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान के तहत जनपद के पाठियालधार से हल्दापानी होते हुए लीसा बैंड गोपेश्वर तक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करने तथा सड़को पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों के संबंध में जागरूक किया गया। रैली को सफल बनाने हेतु श्रीमती सिमरनजीत कौर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के साथ-साथ श्रीमती रेजा चौधरी पैनल अधिवक्ता, जे.एस. मिश्रा एआरटीओ कालेश्वर, संजीव कुमार, थानाध्यक्ष गोपेश्वर, दिगंबर सिंह ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर, जेम्स एकेडमी गोपेश्वर, एस.जी.आर.आर. गोपेश्वर, प्रेम शांति चिल्ड्रन एकेडमी गोपेश्वर के छात्र छात्राओं का सहयोग रहा जिनके माध्यम से आम जन मानस को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली श्रीमती सिमरनजीत कौर ने पुलिस विभाग चमोली, एआरटीओ कालेश्वर एवं समस्त उपस्थित प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राओं का इस अभियान को सफल बनाने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।