धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

46 वर्षों के बाद फिर ग्वालदम में आयोजित होगी रामलीला

*कत्यूर घाटी एवं पिंडर घाटी में प्रसिद्ध थी रामलीला*

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 6 जून। किसी जमाने में कुमाऊं की कत्यूर घाटी एवं गढ़वाल की पिंडर के राम भक्तों के बीच मशहूर रही ग्वालदम की रामलीला का एक बार फिर से पूरे 46 वर्षों के बाद 7 जून से आयोजन शुरू हो रहा जिसे लेकर दोनों ही घाटियों के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

बीसवी सदी के 1976 तक कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल की मध्य स्थली पर्यटन नगरी में आयोजित होने वाले रामलीला कत्यूर एवं पिंडर घाटी के अलावा देश के अन्य भागों में भी चर्चित रही थी। यहां पर आयोजित होने वाली रामलीला में दोनों मंडलों के साथ ही एसएसबी ग्वालदम के कई अलग, अलग स्टेटों के उत्साही जवान भी अलग -अलग पत्रों का अभिनय करते थे।इस रामलीला को देखने के लिए दोनों ही घाटियों से भारी संख्या में दर्शक आते थे।उस समय पिंडर एवं कत्यूर घाटी के अधिसंख्यक गांव यातायात सुविधा से वंचित थे तो भी रामलीला के प्रति लगाव रखने वाले दर्शक ग्वालदम में ही रात्रि विश्राम करते हुए रामलीला का आनंद लेते थे।

दोनों मंडलों की मध्य स्थली होने की वजह से दोनों ही घाटी के लोगों जिन्हें गढ़वाल से कुमाऊं एवं कुमाऊं से गढ़वाल जाना होता था तों उन्हें रात्रि विश्राम के लिए ग्वालदम ही आना पड़ता था, क्यूंकि यही से दोनों मंडलों को सीधे बस की सुविधा मिलती थी। ऐसे में रामलीला के आयोजन के दौरान उन यात्रियों को इस आयोजन का आनंद उठाने का मौका मिलता था।

किंतु किन्ही कारणों से 1976 में इस प्रसिद्ध रामलीला का आयोजन बंद हो गया। किंतु 46 वर्षों के बाद ग्वालदम के निवासियों ने एक बार फिर से रामलीला आयोजन का बेड़ा उठाया है।तय कार्यक्रम के अनुसार 7 से 17 जून तक वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास रामलीला का आयोजन किया जाएगा।
——
*आयोजन को सफल बनाने के लिए कमेटी ने की बैठक*

ग्वालदम के ग्राम प्रधान एवं आयोजन कमेटी के अध्यक्ष हीरा सिंह बोरा की अध्यक्षता में आयोजित रामलीला कमेटी की बैठक में बताया गया कि आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।इसे 1976 से यहां आयोजित होने वाली रामलीला से भी बेहतर रूप से आयोजित किया जाएगा। इसके तहत दोनों घाटियों के जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धजीवियों को आमंत्रण पत्र भेजें गए हैं,इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, मुन्नी परिहार,रेखा देवी, पुष्पा देवी, सचिव बलवीर गड़िया, बबीता देवी, कोषाध्यक्ष प्रदीप शाह, सह कोषाध्यक्ष महावीर गड़िया, संरक्षक पुष्कर सिंह शाह, महावीर गड़िया, व्यवस्थापक धीरेन्द्र शाह,दर्शन भंडारी, कुंदन परिहार,अनिल नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश जोशी, अनुशासन समिति के प्रदुम्न शाह, हरीश जोशी, गजेन्द्र रावत,लक्ष्मण रावत,दीवान सिंह रावत, ममंद अध्यक्ष कलावती देवी, सलाहकार हरेंद्र गड़िया, मीडिया प्रभारी हरेंद्र परिहार,गुलाब सिंह रावत,तालिम मास्टर केवलानंद पांडे, तबला वादक प्रमोद जोशी आदि ने अपने सुझाव रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!