नदी तल पर जमा होता यह मलबा ….

Spread the love

By-Piyoosh Rautela

संता – भाई, आजकल नदी तल से मलबा हटाने को ले कर कुछ ज्यादा हो हल्ला हो रहा हैं?

बंता – हाँ, पहले अकेले  पर्यावरण प्रेमी ही थे, पर अब न्यायालय भी शामिल हो गया हैं। ऐसे में अखबारों को तो बैठे-बिठाये मसाला मिल ही जाता  हैं।

संता – पर मसला हैं क्या यह सब?

बंता – अब नदी हैं, तो कहीं तट को कटेगी और कहीं बहा कर लाया मलबा जमा करेगी।

इसमें कोई नयी बात तो हैं नहीं।

संता – मतलब?

बंता – मोटा-मोटा कहें तो प्रकृति अपक्षरण या erosion के द्वारा लगातार हमारे आस-पास के भू-भाग की स्थलाकृति को बदलने की कोशिश करती रहती हैं, और पहाड़ो में यह मुख्यतः पानी के बहाव के कारण होता हैं।

इस प्रक्रिया में उत्पन्न चट्टान, पत्थर व मलबा धीरे-धीरे ढाल पर लुढ़क या बह कर नदी तल तक पहुँच जाते हैं।

इसके बाद नदी के बहाव में यह सभी नदी तल व किनारे की चट्टानों के साथ ही आपस में टकरा कर टूटते हैं और रेत, कंकड़, बजरी व गाद पैदा करते हैं।

संता – और उसके बाद?

बंता – और क्या, बहा कर ले जाने की क्षमता कम होने पर नदी इन सब को पीछे छोड़ती चली जाती हैं।

संता – नदी की क्षमता कम होने की बात कर रहे हो तुम?

बंता – हाँ वही, नदी की बहा कर ले जाने की क्षमता का निर्धारण पानी की गति के द्वारा होता हैं, और ढाल के कम होते ही पानी का वेग एकदम से कम होने लगता हैं।

पहाड़ो से आने वाली नदियों का ढाल मैदानी क्षेत्र के आस-पास एकदम से कम होता हैं, और यह नदियाँ बहा कर लाया गया ज्यादातर सामान इसी क्षेत्र में जमा कर देती हैं।

नदी के ऊपरी जलागम क्षेत्र में भारी वर्षा या बादल फटने की स्थिति में काफी कम समय में जमा किये जाने वाले इस मलबे का परिमाण काफी ज्यादा भी हो सकता हैं।

संता – इस से तो इन नदियों का तल ऊपर उठने लगेगा?

बंता – हाँ, ऐसा ही होता हैं और हमेशा से ऐसा ही होता आया हैं।

भू-वैज्ञानिक इस प्रक्रिया को aggradation कहते हैं।

संता – जब हमेशा से होता आया हैं, तो आज ये हो-हल्ला क्यों?

बंता –   एक तो पिछले कुछ समय से भारी वर्षा या बादल फटने की घटनाओ में वृद्धि होने के कारण aggradation की दर बढ़ी हैं, तो वहीं दूसरी ओर नदी के आस-पास आबादी व अवसंरचनाये भी तेजी से बढ़ी ही हैं।

संता – अब समझा, मसला नदी तल के ऊपर आने से कहीं ज्यादा इस आबादी को बचाने का हैं।

बंता –   एकदम ठीक, नदी तल के ऊपर आने के कारण आबादी व अवसंरचनाओं को बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया हैं। अब इस सब की सुरक्षा का दायित्व तो सरकार का ही हैं ना ?

संता – पर बाढ़ से बचाव के लिये तो तटबंध बनाये जाते हैं ना ?

बंता – सो तो हैं, पर तटबंध से aggradation की समस्या का तो हल नहीं होता।

संता – मतलब कि कुछ समय के बाद aggradation के कारण नदी का तल तटबंधों की ऊंचाई तक पहुंच जायेगा।

बंता – वहीं तो, यहाँ पर नदी तल से मलबा हटाने के अलावा और कोई विकल्प हैं ही नहीं।

संता – हाँ, मलबा हटा लो या फिर आबादी?

बंता – अब आबादी तो हटा नहीं सकते, सो मलबा ही हटाना पड़ेगा।

संता – पर क्या ऐसा नहीं हो सकता कि इस मलबे को वहीं नदी किनारे जमा कर दिया जाये।

बंता – बारिश का पानी और नदी का प्रवाह तो देखा हैं तुमने।

किनारे से फिर बहा ले जायेगा, और बहा के ले जाये गये इस मलबे को कहाँ जमा करेगा, कोई नहीं कह सकता। ऐसे में बाढ़ कि भयावहता कई गुना बढ़ भी सकती हैं।

संता – मतलब कि नदी तल से हटा कर मलबे को सुरक्षित दूरी तक लाना ही होगा।

बंता – सो तो पक्का हैं।

संता – और यह एक बार कर के इतिश्री कर देने वाला काम भी नहीं हैं।

बंता – यह भी ठीक कहा तुमने, हर साल वर्षा ऋतु के बाद सर्वेक्षण व आबादी पर आसन्न बाढ़ के जोखिम का आंकलन करते हुवे नदी तल से अतिरिक्त मलबे का निस्तारण करना होगा।

संता – ऐसे में हर एक-दो साल में निकाले जाने वाले इस मलबे को कब तक जमा करते रहेंगे और किसलिये ?

बंता – सच कहूँ तो यह फैसला करना मेरा काम नहीं हैं।

वैसे तो इस मलबे को बेच कर नदी से मलबा हटाने पर होने वाले खर्चे की भरपाई भी की ही जा सकती हैं। और ऐसा करने में कोई बुराई भी नहीं हैं।

संता – फिर ऐसे लगातार मलबा जमा करने के पर्यावरण पर भी तो दुष्प्रभाव हो सकते हैं?

बंता – यह तो आने वाला समय या फिर किये जाने वाले शोध व अध्ययन ही बता सकते हैं।

(The post नदी तल में जमा होता यह मलबा appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!