Front Page

देवाल विकासखंड के पुलों के निर्माण को लेकर हुयी संयुक्त बैठक में लिए गये कई निर्णय

थराली से हरेंद्र बिष्ट

विकासखंड देवाल के अंतर्गत स्वीकृत मोटर सड़कों, झूला पुलों के निर्माण में गति लाने के लिए तहसील कार्यालय थराली के सभागार में
लोक निर्माण विभाग राजस्व विभाग ,वन विभाग एवं देवाल ब्लाक के पंचायत प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक आयोजित हुई जिसमें कई निर्णय लिए गए।


तहसील सभागार थराली में देवाल प्रमुख दर्शन दानू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने लोनिवि के अधीन लंबे समय से लंबित पड़ी सडको के निर्माण कार्य शुरू कराये जाने को लेकर चर्चा की बैठक में वन भूमि हस्तांतरण ,और मुआवजे के लंबित प्रकरणों में तेजी लाये जाने के साथ ही 15 दिनों के भीतर ऐसे सडको की रिपोर्ट शासन को भेजने पर सहमति बनी।

पूर्व विधायक शेर सिंह दानू के पैतृक गांव पिनाऊ सड़क से जोड़ने के लिए प्रस्तावित धुरा धारकोट से बांक-पिनाउ मोटर मार्ग की दूरी अधिक होने के कारण इस गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए अन्य विकल्प तलाशने की लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला ने बताया कही। जिस पर गंभीरता से कार्रवाई करने की पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग की।

इस मौके पर कुलिंग-दीदीना, नंदकेसरी-धरा,कलपटा-ग्वेला,रेन-पलबरा, आदि सड़कों के मामले उठाएं गए,इस बैठक में 2013 की आपदा में बह गए ओडर ,सुपलीगाड़ एवं हरमल पुलों का जल्द से जल्द निर्माण शुरू किए जाने की मांग की गई। बैठक में मध्य पिंडर रेंज थराली के रेंजर हरीश थपलियाल,प्रधानो,क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!