शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए पोखरी में विभिन्न कार्यक्रम, शिक्षकों का हुआ सम्मान
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
शिक्षक दिवस के अवसर पर पोखरी ब्लॉक में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर श्रीराम फाउंडेशन कुलसारी द्वारा टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी एवम हाई स्कूल विनायक धार पोखरी में अध्यापक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक अन्य कार्यक्रम में जबकि खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी द्बारा 21 शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।
शिक्षक दिवस के अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में वेहतरीन कार्य करने वाले विकास खण्ड के विभिन्न विद्यालयों और कालेजों के 21 अधायापक अध्यापिकाओं को खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी द्बारा साल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षक , शिक्षिकाओं में ब्रह्मानंद किमोठी, प्रवकता राजकीय इंटर कालेज उडामाडा ,सुनीता थपलियाल,जयन्ती असवाल,भरत सिंह नेगी, बलवंत सिंह वर्तवाल, अशोक सिमलटी,दान सिंह, रमेश नेगी,डा हरीश नौटियाल,आरती बगवाल , अभिषेक भण्डारी, चन्द्र प्रकाश नौटियाल, नरेन्द्र रावत, मनवर सिंह रावत, कमलेश सती ,शान्ति स्वरुप थपलियाल,दलवीर चन्द्र रमोला ,अनूप सिंह रावत, ज्योति नौटियाल, जगदीश लाल शाह, देवेन्द्र रावत शामिल थे ।
एक अन्य कार्यक्रम में श्री राम फाउंडेशन कुलसारी द्वारा टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी एवम हाई स्कूल विनायकधार, पोखरी में अध्यापक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज का दर्पण है ,जो एक अबोध बालक को सही दिशा देकर समाज और देश का बेहतरीन नागरिक बनाता है । उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि गुरु का स्थान भगवान से ऊपर होता है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थाला बैड वार्ड के जिला पंचायत सदस्य अनूप चनद्र रौतियाल ने विद्यालय में चारदीवारी निर्माण हेतु अपनी जिला पंचायत निधि से 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है ।
इस अवसर पर टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल विनायक धार के छात्र छात्राओं द्बारा सुन्दर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी। श्रीराम फाउंडेशन के अध्यक्ष भरत सिंह रावत ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल विनायक धार के छात्र छात्राये हर वर्ष उत्तराखंड बोर्ड में मेरिट सूची में अपना स्थान बना रहे हैं ।जो काबिले तारीफ की बात है । इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय को 10 हाईटेक डिजिटल बोर्ड देने की घोषणा की है ।। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय जोशी, पीटीए अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह भंडारी अभिभावक संघ के पदाधिकारी हर्षवर्धन चौहान, राकेश बासकंडी, राकेश चन्द्र , रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी प्रधानाचार्य जयकृत सिंह , अध्यापक शिव प्रसाद पंकज पुरोहित विजय कुमार, विनय पुरोहित, रचना असवाल, साक्षी थपलियाल सहित तमाम अध्यापक और अभिभावक मौजूद थे ।