पौड़ी जिले में धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
कोटद्वार,5 जून । जनपद पौडी में जिला मुख्यालय समेत सभी जगह विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कोटद्वार रेंज में विश्व पर्यावरण दिवस पर किसी भी कार्यक्रम की जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं है। जानकारी के लिए कोटद्वार रेंज के रेंजर अजय ध्यानी से मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने बात नहीं की।
जिला मुख्यालय पोड़ी में जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ विरक्षारोपण किया। स्थानीय विधायक राजकुमार पौरी, जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम सहित अन्य अधिकारियों ने कंडोलिया क्षेत्र में देवदार की पौध का रोपण किया। पुलिस लाईन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने काफल की पौध का रोपण किया।
कोटद्वार में न्यायालय परिसर में अपर जिला जज व सिविल जज ने अधिवक्ताओं के साथ मिलकर विरक्षारोपण किया। भाबर क्षेत्र में कलालघाटी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएमओ पौड़ी डा0 प्रवीण कुमार द्वारा विरक्षारोपण किया गया। कोटद्वार रेंज में समाचार लिखे जाने तक विश्व पर्यावरण दिवस पर विरक्षारोपण किए जाने की कोई जानकारी रेंज से नहीं मिली है।