सुरक्षा

उत्तराखण्ड के डीएसपी टेलिकॉम गिरजा शंकर पाण्डे को राष्ट्रपति पुलिस पदक: 5 अन्य को सराहनीय सेवा पदक

-उत्तराखण्ड हिमालय ब्यूरो-
देहरादून, 14 अगस्त। गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर की राज्य पुलिस एवं अर्ध सैन्य बलों के पुलिस पदक प्राप्त करने वाले 1082 पुलिसकर्मियों की सूची जारी कर दी है। इनमें 347 को वीरता के पुलिस पदक (पीएमजी), 87 को विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक और 648 को सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक से नवाजा जायेगा। इनमें उत्तराखण्ड को केवल एक विशिष्ट सेवा राष्ट्रति पदक और 5 कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक मिला है।
विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक पाने वाले 87 पुलिसकर्मियों में उत्तराखण्ड के गिरजा शंकर पाण्डे, पुलिस अधीक्षक टेलिकॉम भी एक है।
उत्तराखण्ड के सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक पाने वाले 5 पुलिसकर्मियों में:
1-कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक एसडीआरएफ
2-विजय थापा, पुलिस उपाधीक्षक, नैनीताल हाइकोर्ट सुरक्षा
3-विजेन्द्र दत्त डोभालए पुलिस उपाधीक्षक, 40 वीं बटालियन पीएसी, हरिद्वार।
4-शुक्रू लाल कम्पनी कमाण्डर, 31 वीं बटालियन पीएसी रुद्रपुर
5-पूरण चन्द्र पन्त, उप निरीक्षक विजिलेंस, हल्द्वानी सेक्टर उत्तराखण्ड

स्वतंत्रता दिवस, 2022 के अवसर पर कुल 1,082 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। विस्तृत विवरण इस प्रकार है :

वीरता पदक

पदकों के नाम प्रदान किए गए पदकों की संख्या
वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) 347

 

सेवा पदक

पदकों के नाम प्रदान किए गए पदकों की संख्या
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (पीपीएम) 87
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) 648

 

347 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश, 204 कर्मचारियों को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया जा रहा है। 80 कर्मचारियों को वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए और 14 कर्मचारियों को पूर्वोत्तर क्षेत्र में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए सम्मानित किया जा रहा है। वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में सीआरपीएफ से 109, जम्मू-कश्मीर पुलिस से 108, बीएसएफ से 19, महाराष्ट्र से 42, छत्तीसगढ़ से 15 और बाकी केंद्र शासित प्रदेशों और सीएपीएफ से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!