राज्य स्थापना दिवस पर राजकीय महाविद्यालय तलवाडी में हुए कई कार्यक्रम
-थराली से हरेंद्र बिष्ट –
राजकीय महाविद्यालय तलवाडी के रोवर्स,रेंजर्स इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान वक्ताओं ने राज्य के विकास के लिए एक जुट होकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कालेज के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रमों में सबसे पहले राज्य आंदोलन में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंयम सेवक छात्राएं ने ऐपण बनाएं। इस दौरान इस पहाड़ी राज्य की लोक संस्कृति विषय पर पोस्टर, निबंध,स्लोगन, वाद-विवाद सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य में आपार मात्रा में प्राकृतिक रूप से वन संपदा, नदियां हैं। किंतु ठोस नीति के अभाव में प्रकृति के द्वारा निशुल्क दी गई संपदा का लाभ राज्य के निवासियों को नही मिल पा रहा है। जिससे बढ़ता पलायन इस राज्य की बढ़ी समस्या बनने लगी है। वक्ताओं ने राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए ठोस नीति की जरूरत की वकालत की।इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रतिभा आर्य ,रजनीश कुमार, रोवर्स रेंजर की प्रभारी डॉ. पुष्पा रानी , डॉ ललित जोशी, डॉ नीतू पांडे, सुनील कुमार
डॉ सुनीता भण्डारी, अनुज कुमार, शंकर राम,मनोज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ निशा ढौंडियाल,कुलदीप जोशी, डॉ जमशेद अंसारी, डॉ संतोष पंत, प्रमेंद्र रौथाण, हुकुम सिंह,महिपाल दीपा देवी आदि मौजूद थे।