टीएमयू एफओईसीएस में भविष्य मिस्टर तो भाव्या बनी मिस फ्रेशर
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एफओईसीएस में बीएससी-एनीमेशन की फ्रेशर में स्टुडेंट्स ने दिखाए हुनर के रंग
-प्रो. श्याम सुंदर भाटिया-
मुरादाबाद, 25 नवंबर। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस में बीएससी-एनीमेशन की फ्रेशर पार्टी- कारवां में भविष्य विश्नोई को मिस्टर फ्रेशर और भाव्या अजमेर को मिस फ्रेशर चुना गया। इससे पूर्व एफओईसीएस के निदेशक और प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी, एफओईसीएस के एचओडी प्रो. अशेंद्र कुमार सक्सेना, प्रॉक्टर डॉ. शम्भू भारद्वाज और एनीमेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री ज्योति रंजन लाभ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके फ्रेशर पार्टी- कारवां का श्रीगणेश किया। एफओईसीएस के निदेशक और प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी बोले, एनीमेशन डिपार्टमेंट समय के साथ-साथ और ग्रोथ करता जा रहा है। एनीमेशन डिपार्टमेंट इस इंस्टिट्यूट की ब्यूटी है, जो इंस्टिट्यूट को एक अलग पहचान देता है। संचालन थर्ड ईयर के अपूर्व मित्तल और ख़ुशी अग्रवाल ने किया।
फ्रेशर पार्टी-कारवां में फर्स्ट ईयर की स्तुति ने रावता… गाने पर डांस कर प्रोग्राम की शुरुआत की। तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबां पर….. गाने पर फर्स्ट ईयर के छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस की धमाकेदार प्रस्तुति दी। थर्ड ईयर के शाहिल और फर्स्ट ईयर की वंदना ने अपनी शायरी से माहौल को रोमांचित बना दिया। फर्स्ट ईयर की भाव्या और भविष्य ने कुड़ियानु ठग ले.. गाने पर डियूट डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी। अंत में उत्साह से भरपूर छात्र-छात्राओं ने रैंप वाक करके कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। निर्णायक मंडल में श्रीमती शिखा गंभीर और श्रीमती सोनिया जयंत रहीं। निर्णायक मंडल ने फर्स्ट ईयर के छात्र-छात्राओं से अच्छी जिंदगी और सही जीवन साथी के बारे में उनकी राय को जाना। फ्रेशर पार्टी-कारवां में एआर श्री मनीष तिवारी, श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, श्री अंकुर, श्री सतेंद्र राठी आदि मौजूद रहे।